मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- । कस्बे के मेपल्स एकेडमी में ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़े उत्साह सम्मान और भावनाओं से भरे माहौल में मनाया गया। विद्यालय परिसर में पहुंचे सभी दादा-दादी और नाना-नानी का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर पारंपरिक तरीके से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक गण की स्वयं की ग्रैंडपेरेंट कुसुम लता गर्ग एवं शांति देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधक राजीव गर्ग, अन्यया गर्ग, प्रधानाचार्या डॉ. गरिमा वर्मा, उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से बच्चों और अभिभावकों का उत्साह वर्धन एवं आभार प्रकट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कक्षा प्री नर्सरी से पांच तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।...