मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- बुढ़ाना। कस्बे की एमआई क्रिकेट अकादमी के दो होनहार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जहां अकादमी की छात्रा मुस्कान शर्मा का चयन डब्ल्यूसीएल महिला क्रिकेट लीग में हुआ है। वहीं वर्णित राजपूत का चयन 69 वीं राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। दोनों खिलाड़ी रविवार को मुज़फ्फरनगर से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वह अपने-अपने मुकाबलों में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। अकादमी के संचालक मोहम्मद राहिल ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम, लगन और अनुशासन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उम्मीद है कि वह आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले और अकादमी का नाम और भी ऊंचा करेंगे। मुज़फ्फरनगर जैसे छोटे शहर से निकलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना न केवल अकादमी बल्कि जिले के लिए भ...