कन्नौज, सितम्बर 3 -- ताहपुर, संवाददाता। ताहपुर सकरवारा के महावीर मंदिर में मंगलवार बुढ़वा मंगल के दिन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ताहपुर से सकरवारा में स्थित महावीर मंदिर में पहुचंकर भक्तों ने दर्शन किए। वहीं, मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर परिसर जय श्री राम, जय हनुमान जी की, जय जय श्री राम के नारों से गूंजते रहे। भक्तों ने महावीर मंदिर में विधि- विधान से पूजन- अर्चन हुआ। महावीर मंदिर में दर्शन- पूजन को लेकर भक्तों ने भीड़ लगी रही। तुलसी की माला व लड्डू का प्रसाद अर्पित कर भक्तों ने मत्था टेका। भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बुढ़वा मंगल को लेकर क्षेत्र के सभी मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहा। मंदिर में भक्तों ने बच्चों के मुंडन संस्कार कराए। मेले में जमकर खरीदारी की गई। इस दौरान मेला प्रबंधक कमलेश मिश्रा, पुजा...