उरई, अगस्त 30 -- उरई। बुढ़वा मंगल के मौके पर ठडे़श्वरी मंदिर पर लगने वाले मेला व घटिया वाले महावीर मंदिर पर आयोजित दंगल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सिटी मजिस्टे्रट, सीओ के साथ पालिका के कर अधीक्षक ने दोनों स्थलों का मौका मुआयना किया। अधीक्षक ने बताया कि दंगल स्थल पर नाले के दोनों तरफ बैरीकेटिंग की जाएगी। साफ सफाई भी कराई जा रही है। बुढ़वा मंगल पर ठडे़श्वरी मंदिर पर रामदरबार केसाथ हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आते है। इस उपलक्ष्य में मेला भी लगता है। इसी तरह रामकुंड के पीछे घटिया वाले महावीर मंदिर में दो व तीन सितंगर को दंगल आयोजित किया गया है। दोनों जगहों पर बिजली, पानी साफ सफाई के साथ सुरक्षा की तैयारी श्ुारू हो गई है। सिटी मजिस्टे्रट राजेश कुमार केसाथ सीओ सिटी अर्चना सिंह, कर अधीक्षक गनेश प्रसाद कर टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। अफसरों...