अंबेडकर नगर, अगस्त 14 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर तहसील क्षेत्र के दो मंदिरों का कायाकल्प होगा। भाजपा नेता एवं जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अयोध्या के निदेशक आनंद जायसवाल की मांग पर दोनों मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने मंदिरों पर पहुंच कर स्थलीय सर्वेक्षण किया। आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर विकासखंड के प्रसिद्ध बुढ़वा बाबा मंदिर सरफुद्दीनपुर व प्राचीन शिव मंदिर चहोड़ा घाट का पर्यटन विभाग से जीर्णोद्धार एवं विकास के लिए जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अयोध्या के निदेशक भाजपा नेता आनंद जायसवाल ने पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी को विगत दिनों मांग पत्र दिया था। इसके बाद हरकत में आए निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व पर्यटन विभाग के अधिकारी नवीन कुमार औ...