लखीसराय, मार्च 1 -- चानन। गोपालपुर पहाड़ के मनोरम वादियों में स्थित बुढ़वा कोल डैम का निर्माण अब तक संभव नहीं हो सका है। डैम निर्माण होने से साढ़े तीन हजार से ज्यादा भूमि पर सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त हो जायेगें। लेकिन वर्तमान में ऐसा होना संभव नहीं दिख रहा है। पिछले कई सालों से बुढ़वा कोल डैम निर्माण की मांग स्थानीय लोगों द्वारा उठाया जा रहा है। सासंद के केन्द्रीय मंत्री बनने पर एक बार फिर चाननवासियों को बुढ़वा कॉल डेम निर्माण की उम्मीद जगी है। पंचभूर पहाड़ों के छिद्र से गिरते पानी को संचय कर डैम का निर्माण कराया जा सकता है। डैम निर्माण होने से सिंचाई व्यवस्था दुरूस्त हो जायेगा। वर्तमान में कृषि प्रधान क्षेत्र होने के बाद भी यहां के किसानों को अपनी किस्मत पर रोना पड़ रहा है। चानन के पहाड़ी एवं जंगली इलाके में भले ही बेशकीमती लकड़ी सहित अन्य फलदार हर...