रांची, जून 28 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुधवार रात में जमगाई में बीमारी से तीन लोगों की मौत होने के बाद शनिवार को जमगाई में सीएचसी बुढ़मू की टीम ने शिविर लगाकर 128 ग्रामीणों की जांच कर दवा बांटी। इस दौरान ग्रामीणों का एचआईवी, बीपी, शुगर, मलेरिया सहित अन्य जांच की गई। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ तारिक अनवर ने बताया कि कुआं और जहां जलजमाव की संभावना है वहां डीडीटी सहित अन्य छिड़काव किया जाएगा। साथ ही कुछ समय बाद फिर से सभी की चिकित्सा जांच की जाएगी। शिविर को सफल बनाने में अबुल कलाम, एमके मंडल, बालमकुंद पांडेय, गौरव कुमार, खुशबू खलखो, अफरोज अंसारी, सहिया शांति देवी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...