रांची, फरवरी 2 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू अंचल में लंबित दाखिल खारिज के मामलों का निपटारा करते हुए लाभुकों को शुद्धिपत्र दिया गया। अंचल में 30 से 90 दिनों की अवधि से लंबित पांच से 10 डिसमिल तक निबंधित भूमि के म्यूटेशन के मामले निपटाए गए। डीसी ने बुढ़मू अंचल में कुल 41 मामलों को चिह्नित कर सीओ को निपटारा करने का निर्देश दिया था। अंचल कार्यालय द्वारा 32 मामलों को स्वीकृत करते हुए आवेदकों को शुद्धिपत्र सौंपा गया। वहीं आपत्ति समेत विभिन्न त्रुटियों के कारण नौ आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। शिविर में उपस्थित पर्यवेक्षक अपर समाहर्ता (नक्सल) सुदर्शन मुर्मू ने ग्रामीणों को बताया को बताया कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री की प्राथमिकता है कि गांव-देहात में किसी व्यक्ति को प्रखंड, अंचल के कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़े। इसके लिए हर प्रखंड में इस प्रकार का शिविर...