रांची, दिसम्बर 19 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू चौक पर शुक्रवार को एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए पूर्व संगठन महासचिव समीर अली ने कहा कि पिछले दिनों नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान नीतीश कुमार ने जानबूझकर महिला का खिजाब खींचा था। इस अपमानजनक व्यवहार के लिए नीतीश कुमार अविलंब माफी मांगें अन्यथा भविष्य में और उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर शाकिब अंसारी, मुद्दसिर आलम, ताजीम अंसारी, सद्दाम, शमशूल, अब्दुल वहाब, अजहर, मुर्तुजा और चकमे पंचायत समिति सदस्य अब्दुल गफ्फार के साथ-साथ अख्तर रजा, अमीरूल हुसैन, अश्फाक अंसारी और हसीबुल अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...