रांची, नवम्बर 4 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। सारले कोठा मैदान में 25 नवंबर से बुढ़मू फुटबॉल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बैनर तले पांच दिवसीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को तीन लाख रुपये नकद, उपविजेता को दो लाख रुपये नकद और तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 51-51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क 21 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर पाहन, सचिव सोनालाल महतो, कोषाध्यक्ष मनोज महतो, मुख्य संरक्षक राम कुमार दीपक, संरक्षक प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिप सदस्य रामजीत गंझू, मनोज वाजपेयी, विनोद मुंडा, गोपी मुंडा, रत्नप्रकाश सिंह और मोहन जयसवाल शामिल हैं।

हिंदी हि...