रांची, मई 6 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रकृति पेट्रोल पंप के मालिक हरिचरण साहू से दो युवक 20 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गए। घटना मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे की है। जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक से पहुंचे और हरिचरण साहू से बोले कि हम दोनों पलामू और हजारीबाग के निवासी हैं और ठाकुरगांव में हॉस्टल में रहते हैं, स्कूल में फीस देने की बात कहकर 20 हजार नकद देने की बात कही। वहीं हरिचरण साहू का फोन पे नंबर लेकर किसी को उनका का फोन पे नंबर दिया। इसके बाद पंप संचालक के मोबाइल पर 9431574495 नंबर से फोन आया और पैसा भेजने की बात कही। इसके बाद बाइक सवार पर विश्वास कर जैसे ही हरिचरण ने उन्हें 20 हजार रुपये दिया दोनों ठग रुपये लेकर बाइक से फरार हो गए। कुछ देर तक हरिचरण साहू के मोबाइल पर रुपये नहीं आए तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इस संबंध में पंप संचालक ने ...