रांची, फरवरी 26 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना करने को लेकर भक्तों का भीड़ लगी रही। प्रखंड के एकैसी महादेव, बुढ़मू शिव मंदिर, ठाकुरगांव शिव मंदिर, मुरुपीरी नदी स्थित शिव मंदिर, मुरगी गांव के शिव मंदिर समेत प्रखंड के सभी शिव मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों में पूजा-अर्चना कर परिवार, राज्य और देश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान बुढ़मू सहित कई जगहों पर में शिव-बारात निकाली गई। इसमें भोले बाबा और माता पार्वती के वेश में श्रद्धालुओं ने शिव बारात निकाली। शिव बारात बुढ़मू में शिव मंदिर से बुढ़मू चौक होते हुए ब्लॉक परिसर बुढ़मू के शिव मंदिर होते हुए पुन: बुढ़मू के शिव मंदिर पहुंची। मौके पर बुढ़मू के हरदेव साहू, अखिलेश चौरसिया, बीरबल साहू और प्रकाश साहू शामिल हुए।

हिंदी हिन्द...