रांची, नवम्बर 18 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम बुढ़मू प्रखंड में 21 नवंबर से शुरू होगा। 21 नंवबर को छापर पंचायत, 22 को मुरूपीरी पंचायत, 24 को ओझासाड़म पंचायत, 26 को सारले पंचायत, 28 को खखरा पंचायत, एक दिसंबर को बाड़े पंचायत, तीन को मक्का पंचायत, पांच को चैनगड़ा पंचायत, छह को उमेडंडा पंचायत, आठ को हेसलपीरी पंचायत, 10 को गुरूगांई पंचायत, 12 को चकमे पंचायत, 13 को गिंजो ठाकुरगांव पंचायत और 15 दिसंबर को बुढ़मू पंचायत सचिवालय में आयोजित होगा। 18 नवंबर से मंईयां सम्मान योजना का फार्म भी स्थानीय प्रज्ञा केंद्र में भरा जा रहा है। यह जानकारी बीडीओ धीरज कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...