रांची, फरवरी 6 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस गुरुवार को सुदूर जंगल के किनारे आठ एकड़ में पोस्ते की फसल नष्ट की। थाना क्षेत्र के बदलूटा, बारूबेड़ा और लोदेमबेड़ा गांव में ग्रामीणों के साथ में डीएसपी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रितेश कुमार ने गुरुवार को बैठक की। इस दौरान पोस्ते की फसल से होनेवाले नुकसान की जानराकी दी गई। वहीं ग्रामीणों से पोस्ते की जगह कृषि कार्य करने का आग्रह किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बीज और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत महिलाओं के बीच धोती, साड़ी, बच्चों के बीच कापी, पेंसिल, कलम और टॉफी का वितरण किया गया। इस दौरान सब्जी की खेती के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। मौके पर पुलिस बल के जवान और ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...