रांची, मई 5 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड के सुरीद चौक से तालाटांड़ वाया बगदा सड़क का निर्माण सोमवार से शुरू किया गया। कार्य की शुरुआत प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, विभाग के एसडीओ, अभियंता शंभू सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने किया। 12 किमी बननेवाली इस सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। यह सड़क बुढ़मू को रामगढ़ के पतरातू से जोड़ती है। ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण को लेकर लोकसभा चुनाव से पूर्व क्षेत्र के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। इसके बाद विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क निर्माण का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार वापस ले लिया था। इस सड़क के बनने से किसानों समेत ग्रामीणों को पतरातू आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...