रांची, जुलाई 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में दो करोड़ 75 लाख रुपये से आधुनिक छात्रावास बनेगा। धरती आबा ग्रामीण उत्थान कार्यक्रम योजना के तहत बननेवाले 100 शैय्या के छात्रावास की ऑनलाइन आधारशिला मंगलवार को धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार और विधायक सुरेश बैठा ने संयुक्त रूप से रखी। कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि राजकीय उत्क्रमित बुनियादी विद्यालय सोसई में छात्रावास बनने से सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों को यहां रहकर पढ़ाई करने में सुविधा होगी। उन्होंने यहां छात्रावास देने के लिए मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का आभार जताया। विधायक ने विद्यालय परिसर में मुख्य द्वार तक पीसीसी पथ बनवाने की घोषणा की और डीएमएफटी फंड से विकास करने की बात कहीं। वहीं प्...