रांची, जून 26 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के जमगाईं गांव में बुधवार की रात अज्ञात बीमारी से तीन लोगों की मौत हो गई। एक ही रात तीन लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में जमगाईं निवासी 24 वर्षीय विक्रम गंझू, 10 वर्षीय ओमप्रकाश गंझू पिता अनिल गंझू, छह वर्षीय अभय गंझू पिता मुकेश गंझू शामिल हैं। गुरुवार को स्थानीय मुक्तिधाम में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। विक्रम गंझू दिल्ली में काम करता था और तबीयत खराब होने के बाद तीन दिन पहले घर आया था। वह कमजोरी महसूस कर रहा था। घर आने के बाद परिजन विक्रम को एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। ओमप्रकाश को बुखार होने पर उसे भी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं अभय के पेट में अचानक दर्द होने से घर में उसकी मौत हो गई। तीनों एक ही म...