रांची, सितम्बर 26 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऐतिहासिक गुतरू जतरा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को थाना प्रभारी रितेश कुमार और प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा के नेतृत्व में मेला समिति की बैठक हुई। गुतरू मेला का आयोजन चार अक्तूबर को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ग्रामीणों ने झारखंड में मुड़मा मेला के बाद गुतरू मेला को सबसे बड़ा आयोजन बताते हुए मेले में विधि व्यवस्था के लिए महिला पुरुष बटालियन की तैनाती करने, नशापान पर अंकुश लगाने, चिकित्सा पेयजल व्यवस्था पर चर्चा की गई। मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव सुरेश कुमार मुंडा, कोषाध्यक्ष अशोक महतो, संरक्षक शिवचरण महतो, शिवनारायण मुंडा समेत दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...