रांची, दिसम्बर 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड अंजुमन कमेटी सह वेलफेयर ट्रस्ट के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को संपन्न हुए। चुनाव सुबह 8.30 बजे शुरू होकर 3.30 बजे समाप्त हुआ। मतों की गिनती देर रात तक चली। इस बार कुल आठ उम्मीदवारों ने सदर, सेक्रेटरी, खजांची और महासचिव पदों के लिए मैदान में हिस्सा लिया। प्रखंड की 32 मस्जिद कमेटियों के 1630 मतदाताओं ने अपने मत डाले। तीसरी बार सदर बनने का गौरव शमीम अंसारी बाड़े हार बुढ़मू को प्राप्त हुआ। उन्होंने कुल 768 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी नौशाद खान को 212 मतों से हराया। इससे उन्हें अंजुमन कमेटी का सदर चुने जाने का तीसरा मौका मिला। महासचिव पद पर नुरुल होदा ने गुलशाद राजा को पराजित किया। खजांची पद अकील खान ने वारिश अंसारी को हराकर अपने नाम किया। वहीं सेक्रेटरी के पद पर खखरा निवासी नईम अंसारी निर्वि...