सहारनपुर, जुलाई 21 -- गंगोह। कोतवाली अंतर्गत हाईवे पर स्थित गांव बुढ़नपुर का सरकारी स्कूल लगातार चोरों के निशाने पर है। यहां एक साल के भीतर ही आधा दर्जन से ज्यादा चोरियां हो चुकी है। चोरों ने स्कूल की दीवार में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। विद्यालय के अध्यापक इंचार्ज मौहम्मद जीशान ने बताया कि विद्यालय की छुट्टियां चल रही है। लेकिन सूचना मिलने पर वे विद्यालय गए थे। जहां पर शनिवार रात चोरों ने रसोईघर की दीवार तोड़ दी, लेकिन सामान अन्य कमरे में रखा हुआ था। जिससे चोरी होने से सामान बच गया है। प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष जसवंत सिंह व मंत्री नीरज सैनी ने पुलिस प्रशासन से शिक्षा के मंदिरों में चोरियों पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...