दरभंगा, सितम्बर 26 -- सिंहवाड़ा। अधवारा समूह की बुढ़नद नदी में शुक्रवार को डूबने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। वह सिंहवाड़ा पुल के पास नदी में स्नान करने गया था। वहां गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक रामपुरा निवासी स्व. नरेंद्र ठाकुर का 14 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार बताया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर तेलिया पोखर के पास दो वर्ष पूर्व पति नरेंद्र ठाकुर की दुर्घटना में मौत के बाद पुत्र नंदन कुमार की मौत की जानकारी मिलते ही मृतक की मां अल्पना कुमारी मूर्छित होकर गिर गई। मृतक के बड़े भाई कुंदन कुमार ने बताया कि वह सिंहवाड़ा स्कूल गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो लड़के सिंहवाड़ा पुल के पास नदी घाट पर पहु...