लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ। बुज़ुर्गों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने और उन्हें गरिमापूर्ण जीवन देने के उद्देश्य से 'स्कूल संस्था ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से 'वृद्धमित्र कार्यक्रम शुरू किया है। मंगलवार को दयाल पैराडाइस में आयोजित उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल हुए। स्कूल संस्था की ऊरवासी अस्थाना ने बताया कि यह कार्यक्रम लखनऊ की बस्तियों में रहने वाले 2000 वरिष्ठ नागरिकों तक घर-घर जाकर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएगा। इन सेवाओं में राशन, ताज़ा पका भोजन, मेडिकल कैंप, वर्चुअल ओपीडी, दवाएं, आवश्यक उपकरण (सुनने की मशीन) और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (पेंशन, आयुष्मान कार्ड) से जुड़ाव शामिल है। स्कूल की सीईओ डॉ. बेनजीर पाटिल ने संस्था के राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी, जो पुणे, मुंबई, भोपाल, दिल्ली, वाराणसी और...