झांसी, जनवरी 19 -- बुविवि के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक पारदर्शिता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर ली। चार साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. पांडेय ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आगे बढ़ाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सुधार, शोध एवं नवाचार, डिजिटल शिक्षा और आधारभूत संरचना के विकास में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रो. पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में नई शैक्षणिक योजनाओं की शुरुआत, पाठ्यक्रमों का अद्यतन, ऑनला...