विकासनगर, जून 16 -- ब्लाक के ग्राम बुल्हाड स्थित महासू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिविधान से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के बाद मन्दिर परिसर में आयोजित भंडारे में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। रविवार को दोपहर हनोल महासू महाराज, चालदा महाराज व बुल्हाड महासू महाराज की तीनों डोरियों का मन्दिर प्रांगण में एक साथ आगमन हुआ। जिसके बाद डोरियों की मन्दिर में स्थापना की गई। इसके बाद सोमवार सुबह विधिविधान से नवनिर्मित मन्दिर का शुद्धिकरण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। मन्दिर के पंडितों द्वारा विधि विधान से पूजन हवन कर गांव में नवनिर्मित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस दौरान जौनसार बावर व हिमाचल प्रदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मन्दिर में दर्शन कर मन्नतें मांगी। सुबह से श्रद्धालुओं का गांव आना शुरू हो गया था। दोपहर तक...