रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- बुल्लावाला-सत्तीवाला मार्ग पर सुषवा नदी के ऊपर बन रहे पुल का निर्माण कार्य तेज गति से जारी है। 17 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल जल्द ही जमीन के ऊपर निर्मित होता दिखाई देगा। निर्माण की देखरेख कर रहे अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि नदी में जमीन के नीचे कुल 54 पाइल (नींव) डाली जानी हैं, जिनमें से 48 पाइल डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। प्रत्येक पाइल 44 मीटर गहरी होगी। शेष बची 6 पाइल एक पिलर के लिए डाली जानी हैं, लेकिन मशीन खराब होने के कारण काम रुका हुआ है। मशीन हटाए जाने के बाद यह कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। जमीन के नीचे की पाइलिंग के ऊपर पुल के लिए पाँच पिलर खड़े किए जाएंगे। इन पिलरों के लिए जमीन के ऊपर बेस बनाने का कार्य शुरू हो गया है। अभियंता दीपक कुमार के अनुसार पुल का निर्मा...