मधेपुरा, नवम्बर 29 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। शहर में शुक्रवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान करीब 100 से अधिक दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पीएचईडी कार्यालय के पास सड़क किनारे बनाए गए अस्थायी सब्जी मंडी से लेकर कॉलेज चौक गोलंबर तक की गयी। इस दौरान सरकारी सड़क का अतिक्रमण कर लगाए गए दुकानों पर बोल्डोजर से कार्रवाई की गयी। पीएचईडी कार्यालय के पास से टीपी कॉलेज गेट तक एनएच 106 किनारे सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर अवैध रूप से सब्जी मंडी लगायी जा रही थी। अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व से की जा रही घोषणा के बाद शुक्रवार से बुल्डोजर एक्शन शुरू कर दिया गया। बुल्डोजर लेकर पहुंची नगर परिषद की टीम सरकारी जमीन पर संचालित दुकानों को ध्वस्त कर दिया। नगर परिषद के अधिकारियों और पुलिस पदाध...