झांसी, मार्च 8 -- झांसी (बबीना), संवाददाता छावनी परिषद व बबीना थाना पुलिस की मौजूदगी में दूसरे दिन भी सख्ती से बुल्डोजर गरजा। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को सड़क किनारे शेड ढहाए गए। कच्चे-पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया। चाट, पान मसाला के खोखा-खोमचों, हाथ ठेला वालों को हटाया गया। वहीं चेतावनी के बाद भी न हटने पर कई सामग्री कब्जे में ली गई। शुक्रवार को छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी, बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी, कस्बा इंचार्ज प्रदीप शर्मा, छावनी परिषद के की टीम के साथ मुख्य सड़क पर पहुंचे। टीम देख दुकान अपना सामान स्वयं समेटने लगे। आनन-फानन में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। किनारे बनाए गए टीन शेड और पक्के निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किश गया। कार्रवाई के दौरान न तो किसी राजनीतिक दल का नेता व्यापारियों के समर्थन ...