कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने को मंगलवार को पीडब्ल्यूडी की टीम देवीगंज बाजार पहुंची तो खलबली मच गई। व्यापारी नेताओं ने विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और मोहलत मांगी ताकि व्यापारी सामान हटा सकेंRs.। छह नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। सैनी से लेहदरी तक लगभग 13 किलोमीटर लम्बी सड़क का चौड़ीकरण करीब 39 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर तीन-तीन मीटर चौड़ीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को बुलडोजर बाजार में पहुंचते ही व्यापारियों और स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। कई दुकानदारों ने दुकानें तत्काल बंद कर दी और स्थिति समझने के लिए बाहर निकल आए। देवीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज साहू और कोषाध्यक्ष श्याम अग्रहरि ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी हरबंस सिंह से वार्ता क...