रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर संजय कॉलोनी और मस्जिद कॉलोनी के 800 परिवारों में गहरी नाराजगी है। विस्थापन की आशंका पर रविवार को हुई आम सभा में लोगों ने प्रशासन से पुनर्वास की मांग की। इस मौके पर पहुंचे विधायक तिलकराज बेहड़ ने साफ कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के यदि प्रशासन बुल्डोजर चलाएगा तो वे खुद जनता के साथ सड़क पर लेट जाएंगे। एयरपोर्ट क्षेत्र में दशकों से बसी इन दोनों कॉलोनियों के घरों पर प्रशासन ने हाल ही में निशान लगा दिए हैं। इससे स्थानीय परिवारों में डर और आक्रोश फैल गया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर इन बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है। विधायक बेहड़ नक कहा पहले ही कहा था कि इन परिवारों को खुर्पिया फार्म में जमीन दी जानी चाहिए, लेकिन उस वक्त मेरी बातों को मजाक बताया गया। अब जब नोटिस आ गए हैं तो लोग समझ...