सिमडेगा, जनवरी 20 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। बीडीओ सह सीओ डॉ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मौके पर बुल्डोर के सहारे सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को सख्ती बरते हुए मुक्त किया गया। मौके पर सीओ ने कहा कि सड़क किनारे अवैध रुप से अतिक्रमण किए जाने से सड़क काफी संकीर्ण हो गई है। इस कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...