नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- सोफिया की सड़कों पर पिछले कई दिनों से गूंज रहा 'इस्तीफा दो' का नारा आखिरकार रंग लाया। बुल्गारिया में भ्रष्टाचार, ऊंचे करों और एलिट क्लास के दखल के खिलाफ महीनों से चले आ रहे जन-आंदोलन ने गुरुवार को बड़ा झटका दिया, जब प्रधानमंत्री रोसेन जेल्याजकोव के नेतृत्व वाली GERB सरकार ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से महज मिनटों पहले इस्तीफा दे दिया। यह घटनाक्रम ठीक उसी समय हुआ जब बुल्गारिया कुछ ही हफ्तों में शेंगेन क्षेत्र में पूर्ण सदस्य बनने वाला था। अब देश एक बार फिर राजनीतिक अनिश्चितता और जल्दी चुनावों की ओर बढ़ता दिख रहा है। प्रधानमंत्री रोसेन जेल्याजकोव ने संसद में पत्रकारों से भारी मन से कहा कि आज होने वाले अविश्वास प्रस्ताव से पहले हम सरकार का इस्तीफा दे रहे हैं। सरकार-विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए प्रधा...