रुद्रपुर, जुलाई 13 -- सितारगंज। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव शुरू होने के साथ ही अवैध शराब बिक्री भी बढ़ती जा रही है। पुलिस ने बोलेरो कार में 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि शनिवार को सिडकुल में चेकिंग के दौरान बोलेरो कार में चार ट्यूब में 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। आरोपी प्रीतम सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी बरुआबाग को कच्ची शराब परिवहन करते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टीम में सिडकुल चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक, एसआई ललित मोहन चौधरी, एएसआई सुरेंद्र सिंह दानू, अमित जोशी, सुरेश नेगी, कमल गहतोड़ी, तरुण चौधरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...