हरिद्वार, मई 14 -- रानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोपियों ने बुलेरो से टक्कर मारकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पीड़ित फरमान के मुताबिक उनके भाई इनाम का आरोपियों के साथ विवाद चल रहा था। आरोपियों ने पहले इनाम को मकान में शराब और स्मैक पीने से मना करने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने इनाम पर जानलेवा हमला किया और उन्हें अपनी बुलेरो से टक्कर मारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...