मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- रविवार की शाम को बच्चों के बाल कटवाने जा रही महिला के साथ बुलेरों सवार दो युवकों ने अश्लील हरकत के अलावा छेड़छाड़ की। विरोध पर महिला को धमकी देकर कार सवार मौके से फरार हो गए। महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर कार सवार आरोपी युवकों के विरूद्व तहरीर दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला सद्दीक नगर निवासी बाबूराम ने बताया कि रविवार की शाम को भाई की पत्नी बच्चों के बाल कटवाने के लिए घर से निकली। सड़क पर पहुंची तो पीछे से आए बैलोरो सवार दो युवकों ने महिला से अश्लील हकरत की। कार सवारों की हरकतों को देखकर महिला चुपचाप निकलने लगी। इसी दौरान दोनों युवकों ने फिर से छेडछाड की। विरोध किया तो उन्होने गाली-गलौज की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो कार सवार दोनों युवक मोके से फरा...