बुलंदशहर, जुलाई 27 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अल्लीपुर गिझौरी स्थित राधिका एंक्लेव कालोनी में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर हमला कर घायल कर दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देहात पुलिस ने तीन नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में राधिका एंक्लेव कालोनी निवासी पीड़ित अनुपम चौधरी ने तहरीर देकर बताया कि 25 जुलाई की रात पड़ौसी सोनू तेवतिया, अपने रिश्तेदार दीपक एवं नितिन के साथ मिलकर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखों की तेज आवाज निकाल रहा था। उनके द्वारा अपने घर में ह्दय रोगी होने का हवाला देते हुए आरोपियों से उक्त हरकत करने के लिए मना किया गया। आरोप है कि इसके चलते आरोपी सोनू तेवतिया, दीपक एवं नितिन अन्य अज्ञा...