बाराबंकी, अक्टूबर 6 -- बाराबंकी। यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने रविवार को नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से तेज आवाज निकालने पर बुलेट के सैलेंसर को अलग कराया तथा नियमों का पालन न करने वाले वाले वाहनों का चालान किया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। रविवार को यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने टीम के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की। यातायात नियमों का पालन न करने पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा वाहनों का चालान किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...