धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पूरा धनबाद दुर्गा पूजा के उत्सवी माहौल में डूब चुका है। शनिवार को जिले में कई पूजा पंडालों का उद्घाटन भी हुआ। रविवार को ज्यादातर पंडालों के पट खुल जाएंगे। पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार की शाम डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार टीम के साथ अलग-अलग बुलेट से निकले। दोनों अधिकारियों ने जिले के सभी महत्वपूर्ण पंडालों और मेला स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण के दौरान उपद्रवियों और मनचलों को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि कोई कानून को हाथ में लेगा तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। पूजा को लेकर डीसी और एसएसपी के साथ पुलिस अफसर और जवानों ने भी फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया। मार्च के दौरान शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा का संदेश दिया गया। पुलिस लाइन से निकला फ्लैग मार्च स्टील गेट, गोल ...