बिजनौर, सितम्बर 27 -- अपनी बुलेट से बाइक आगे निकलने से नाराज युवकों ने बाइक सवार पेट्रोल पंप मैनेजर को गोली मार दी थी। पंप मैनेजर को गंभीर हालत में मेरठ भर्ती कराया गया था। पेट्रोल पंप संचालक की पत्नी ने गांव के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल 7.65 मिमी और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि यही हथियार पहले की एक अन्य वारदात में भी इस्तेमाल हुआ था। शुक्रवार को शहर कोतवाली शहर पुलिस ने दो अलग-अलग गोलीकांड को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि 20 सितंबर पेट्रोल पंप मैनेजर योगेन्द्र शर्मा पुत्र हेमचंद शर्मा निवासी गांव रतनपुर रियाया थाना मंडावर के बिजनौर से घर लौटते समय एमडी पब्लिक स्कूल के निकट पीछे से आए तीन नकाबपोश बुलेट सवार...