रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिंदुखेड़ा में एक बुलेट सवार युवक द्वारा बुजुर्ग पर हमला करने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गांव बिंदुखेड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 15 नवंबर की शाम करीब पांच बजे उनके पिता रंजीत सिंह जानवरों को चुगाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिट्टू सिंह नाम का एक युवक तेज आवाज में बुलेट से पहुंचा। आरोप लगाया कि उनके पिता ने जब शोर न करने की हिदायत दी, तो युवक आगबबूला हो गया। युवक ने जानवर हटाने की धमकी देते हुए बुजुर्ग पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे उनके पिता लहूलुहान होकर बेहोश हो गए। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...