शामली, दिसम्बर 15 -- शादी समारोह के दौरान पटाखों की फट फट से भड़के विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। गांव इस्सोंपुर टील गांव में चार युवकों ने बुलेट बाइक पर सवार होकर गली में पटाखे फोड़े, जिस पर मना करने पर गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों से पीटकर दो भाइयों को गंभीर चोटें पहुंचाईं। मारपीट के दौरान एक हेयर सैलून में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस्सोंपुर टील निवासी नसीम ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पड़ोस में शादी का आयोजन चल रहा था। इसी बीच गांव के चार युवक दो बुलेट बाइक पर सवार होकर गली में बार-बार चक्कर लगाते हुए पटाखे फोड़ रहे थे। पटाखों को रोकने पर युवकों ने नसीम के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने लात-घूंसे और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें नसीम और ...