मेरठ, अगस्त 26 -- जैननगर के पास सिटी रेलवे स्टेशन से जेठ संग घर आ रही महिला का पर्स दो बुलेट सवार बदमाशों ने छीन लिया और फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने पीछा किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। रेलवे रोड थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से दोनों लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। टीपीनगर के ज्वालानगर निवासी शुभम गुप्ता पुत्र योगेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात छोटे भाई की पत्नी अंशिता मित्तल दिल्ली से मेरठ आ रही थी। सिटी स्टेशन पर रात 11 बजे वह स्कूटी से अंशिता को लेकर घर आ रहा था। जब वह रेलवे रोड पर जैन नगर गली नं. दो के पास पहुंचा तभी पीछे से बुलेट पर दो बदमाश आए। उन्होंने अंशिता के हाथ से बैग छीन लिया। अंशिता स्कूटी से नीचे गिरने से बाल-बाल बची। शुभम ने शोर मचाते हुए बुलेट सवार बदमाशों का पी...