मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- साइड न मिलने से नाराज बुलेट बाइक सवार तीन युवकों ने ई रिक्शा चालक की निर्ममता से पिटाई कर घायल कर दिया। गांव कैथोड़ा निवासी अफ़सर पुत्र इरफान ने मीरापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी ई रिक्शा से सवारी छोड़ने भुम्मा रोड़ पर गया था। इस दौरान सामने से एक बुलेट बाइक पर सवार होकर तीन युवक आये।आरोप है कि गली संकरी होने के कारण ई रिक्शा देखकर युवक उत्तेजित हो गए और उसे गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।पुलिस मामलें की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...