गंगापार, अक्टूबर 27 -- महज छह महीने पहले हुई शादी के दौरान दहेज में बुलेट व दो तोले सोने की मांग को लेकर विवाहिता के गहने, कपड़े व नकदी छीनकर ससुरालियों ने घर से निकाला। पीड़िता के तहरीर पर पति, सास, ससुर व चचिया ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, अश्लील हरकत, गाली गलौज सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासिनी नीतू कुशवाहा पुत्री राम करण कुशवाहा ने थाने में तहरीर दी कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा गाँव निवासी अनिल कुमार कुशवाहा पुत्र कमलेश्वर प्रसाद कुशवाहा के साथ 21 अप्रैल 2025 को हुई थी। शादी में नीतू के पिता ने साढ़े छह लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये आनलाइन दिया था। विदाई के समय तीन तोले सोने की अंगूठियां, रंगीन टीवी, कूलर, पंखा, फ्रिज सहित ...