मैनपुरी, अगस्त 12 -- अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटर साइकिल और दो लाख की नकदी नहीं मिली तो विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया गया। विवाहिता की शादी एक वर्ष पूर्व बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम जसरऊ में हुई थी। नकदी न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला गया। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों के खिलफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गोलाबाजार काशीराम आवास निवासी आयुषी पत्नी शैलेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की कि 15 जुलाई 2024 को जसरऊ निवासी शैलेंद्र पुत्र राकेश कुमार के साथ उसकी शादी भीमसेन मंदिर में हुई थी। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी मां और भाई ने शादी में पांच लाख रुपये नकद, तीन लाख रुपये का दहेज का सामान दिया। लेकिन पति शैलेंद्र, सास मिथलेश, जेठ धर्मेंद्र, अमित, जेठानी सिंपल, राखी...