शामली, जुलाई 22 -- गांव आल्दी में बुलेट बाइक से पटाखा छोडने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पक्ष के 17 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना के संबंध में नौ लोगों को गिरफ्तार करते हुए चालान कर दिया है। क्षेत्र के गांव आल्दी में सोमवार की शाम बुलेट बाइक से बार - बार पटाखा छोडने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे। जिसके बाद मामले में संघर्ष में दोनों और से दर्जनों लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने गांव के पूर्व प्रधान सतीश कुमार के शिकायती पत्र पर कार्यवाही करते हुए गांव निवासी टीटू व नीटू पुत्रगण मांगेराम, कुनाल पुत्र टीटू, वंश व विशेष पुत्रगण नीटू, नीरज व सचिन पुत्रगण नबाब, शुभम व सागर पुत्रगण नरेश, लक्ष्य पुत्र इसम, विनीत व सुमित पुत्रगण अरविन्द, राजेन्द्र व जितेन्द्र पुत्रगण राम...