शामली, जुलाई 21 -- थाना क्षेत्र के गांव आल्दी में शाम के समय बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्ष सामने सामने आ गए। जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। मारपीट के दौरान एक दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने उपचार करने के बाद एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की रविवार की शाम गांव आल्दी निवासी टीटू पक्ष के लोग गांव से डाक कर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। गांव से वाहनों पर सवार होकर कई लोग हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। डाक कावड़ के हरिद्वार रवाना होने के बाद कुछ युवकों द्वारा बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने को लेकर पड़ोसी संजय ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया। संजय के द्वारा नसीहत करने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच तीख...