शामली, जून 6 -- मोहल्ला खेल में एक युवक के द्वारा अपनी बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने पर दो पक्षों के बीच कहासुनी होने के बाद मारपीट व पत्थरबाजी हो गई।मामले में पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कस्बे के मोहल्ला खेल में अकबर एवं शकील दोनों पड़ोसी हैं। अकबर ने अपने घर में परचून की दुकान खोल रखी है। आरोप है कि शकील का पुत्र सौयब बुधवार को अपनी बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ रहा था। आरोप है कि तभी अकबर के पुत्र गुलजार ने बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने का विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी होने के बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के आमने-सामने आ गए। और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट में लाठी-डंडे व पथराव हुआ। मामले में अलीअकबर में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अपने घर पर बैठा हुआ था। उसी समय बुलेट...