बहराइच, अगस्त 1 -- बहराइच, संवाददाता। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए नहीं मिले तो शौहर ने मारपीटकर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की तहरीर पर महिला थाने में दहेज प्रतिषेध व मुस्लिम महिला के विवाह में अधिकार अधिनियम के तहत पांच पर केस दर्ज कराया है। पीड़ित महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ मायके चली आई। युवती की शादी चार वर्ष पूर्व हुई। कैसरगंज थाने के कुरसंडा गांव निवासनी निशां अंसारी पुत्री मोहम्मद हनीफ की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व गोंडा जिले के खरगूपुर थाने के खरगूपुर महजिदिया गांव निवासी शालू पुत्र कमरू से हुई थी। शादी में बाइक व अन्य सामान दहेज में दिए गए थे। इसके बावजूद पति, सास, जेठ, ननद व नन्दोई दहेज से खुश नही थे। वह एक लाख नगदी व एक बुलेट की मांग करने लगे। निशां के एक बालक शाहिद है। शादी के बाद से ही मारपीट कर उत्पीड़न शुरू...