हमीरपुर, दिसम्बर 13 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे की नई बस्ती निवासी एक विवाहिता ने ससुरालीजनों पर बुलेट बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुराल से निकाले जाने का आरोप लगाकर दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नई बस्ती निवासी सन्ध्या द्विवेदी ने बताया कि उसकी शादी जून 2021 में फतेहपुर जनपद के अमौली कस्बा निवासी शिवकुमार के साथ हुई थी। दहेज में पिता ने 10 कीमत की कार करे साथ में 10 लाख नकद और ढाई लाख रुपये का गृहस्थी का सामान के साथ लाखों के सोने-चांदी के जेवरात दिए थे। इसके बाद पति शिवकुमार, सास गोमती, जेठ अनिल, देवर सुमित एक बुलेट बाइक की भी मांग करने लगे। मना किया तो उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसका जबरिया गर्भपात भी करा दिया। 30 दिसंबर 2024 को सभी ने मिलकर उसे पीटा और सारे जेवरात आदि छीनकर महज साड़ी व...