कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार बुलेट बाइक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने ई-रिक्शा चालक को सौरिख सीएचसी में भर्ती कराया। ई-रिक्शा चालक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव नगला बीरभान निवासी सुदीप यादव पुत्र दलबीर यादव ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 24 अक्टूबर को अपना ई-रिक्शा लेकर घर से बाहर जा रहा था। जैसे ही गांव के बाहर पहुंचा तभी तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव मझपूर्वा जलालपुर निवासी गोविंद पुत्र सुरेश अपनी तेज रफ्तार बुलेट बाइक से सीधी टक्कर मार दी। हादसे में सुदीप के गंभीर चो...